UIDAI (AADHAAR) TOLL FREE NO.1800-300-1947 & GOOGLE MATTER
UIDAI (AADHAAR)TOLL free NO .1800-300-1947 & GOOGLE MATTER :-
क्या है !पूरा मामला ?
1. 1 अगस्त से पहले सब टिक चल रहा था | लोग रात होने में चैन से सोते और सुबह होने पर उठते, लेकिन जब 2 अगस्त आया लोग अपने मोबाइल को लेकर परेशन हो गए,![]() |
UIDAI Aadhaar |
3. जब इस नम्बर 1800-300-1947 पर कॉल किया गया तो, लोग और परेशन नम्बर बंद सेवा में नहीं है |धीरे - धीरे खबर MEDIA और NEWS में आ गयी |
4. NEWS चैनलों ने जाचा पड़ताल सुरु कर दी, UIDAI का कहना था की उन्होंने किसी के मोबाइल पर हेल्पलाइन नंबर SAVE नहीं किया और न किसी TELECOM COMPANY को यह नम्बर SAVE करने को कहा, सभी SIM सर्विस प्रोवाइडरों ने भी पल्ला झाड़ लिया यह हमने नहीं किया |
5. अब लोग और ज्याद परेशन क्याकि UIDAI का यह नम्बर 4 साल पहले से बंद है | कई लोगो ने कहा यह किसी Computer Hackers का काम होगा | जो उनके Privacy के सांथ खिलवाड़ कर रहा है, और इस तरह हमारा सॉफ्ट (मोबाइल और आधार) डाटा चोरी कर सकता है |
6. बात अब Political Party तक पहुच गई थी | कई तरह के Twitter से Twit आने लगे |
7. तो आप बोलो Google Device Manager जिन्दा बाद क्योकि यह सब भैया google का किया धरा है |
8. UIDAI की हेल्पलाइन संख्या डिफ़ॉल्ट रूप से कैसे मौजूद थी इस पर विवाद के जवाब में
भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ताओं के बहुमत पर, Google इंडिया ने दावा किया कि उसने UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1800-300-1947 को 2014 में वापस डिवाइसों में कोडित किया था | जो की डिफाल्ट रूप से यूजर के मोबाइल में SAVE हो गए |
9. आप इस Blog के बारे में Comment box में Comment कर सकते है | Blog अच्छा लगा तो मुझे FOLLOW करे POST को और SHARE करे | धन्यवाद |
No comments: